
हाथरस 02 नवम्बर । मोंथा तूफान के असर के बाद यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में हल्की धूप और रात में गिरते तापमान के कारण मौसम सुहाना होने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों में सुबह कोहरे व धुंध का असर बढ़ने की चेतावनी दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 4 नवंबर से प्रदेश के मौसम में नया बदलाव देखने को मिलेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से यूपी के कई हिस्सों में दो दिन तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है। विक्षोभ के चलते हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार हैं, जिसका असर यूपी के तापमान में हल्की गिरावट के रूप में देखने को मिलेगा।














