Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 02 नवम्बर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में आज गरीब एवं असहाय परिवारों की 468 पुत्रियों का सामूहिक विवाह विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया और उनके सुखमय भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सि0राऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख सदर पूनम पांडे, जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत बुके एवं पौधा भेंट कर किया गया। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सभी अतिथियों, प्रशासन व पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समानता, सहयोग और संवेदना को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकार भी उपस्थित रहे।  विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के सम्मान व सुरक्षा हेतु एक बड़ी पहल है। उन्होंने उपस्थित लोगों से पात्र लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने का आह्वान किया और बताया कि अब जोड़े अपना विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि बेटी की शादी गरीब परिवारों के लिए चिंता का कारण रहती थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सामाजिक जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। योजना के अंतर्गत अनुदान राशि बढ़ाकर ₹1,00,000 की गई है।

मुस्लिम समाज के 20 जोड़े भी शामिल

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में 20 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 468 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस प्रकार प्रति विवाह पर ₹1,00,000 व्यय का प्रावधान है।
योजना के अंतर्गत—

  • ₹60,000 कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित

  • ₹25,000 आवश्यक विवाह सामग्री (बिछिया, पायल, डिनर सेट आदि)

  • ₹15,000 आयोजन व्यय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page