
हाथरस 01 नवम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया निवासी 65 वर्षीय चंद्रपाल सिंह पुत्र तेजवीर सिंह का बाई पास चौराहा से पहले इगलास हाथरस रोड पर मकान हैl उनका बेटा दिल्ली में रहता हैl उनकी पत्नी हाल ही में अपने बेटे के पास दिल्ली गई हुई हैंl वह अपने घर में अकेले थेl शनिवार की दोपहर को स्थानीय लोगों ने देखा कि चंद्रपाल सिंह का शव घर में कंधे पर लटका हुआ हैl यह देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गईl लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दीl सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया l इस बात की सूचना मृतक के गांव परिवार के अन्य लोगों को हुई तो वह भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गएl










