
हाथरस 01 नवम्बर । शहर के वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी मनीष गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता का गौरी ग्राफिक्स के नाम से डिब्बे का व्यवसाय है। जलेसर रोड कैमार अपना घर आश्रम के पास मनीष गुप्ता की डिब्बा बनाने की फैक्ट्री है। आरोप है कि यहां पर शुक्रवार की देरशाम को कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव गंगचौली निवासी सोनू सिंह पुत्र विनोद कुमार आया और अवैध वसूली की मांग करने लगा। इस बात का को लेकर डिब्बा कारोबारी व आरोपी के बीच पहले तो कहासुनी हुई। यह भी आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी चाकू लेकर आया और उसने मनीष के ऊपर चाकू से जानलेबा हमला कर दिया। कान के पास चाकू लगने से घायल हुए व्यापारी को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इस मामले में मनीष गुप्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










