
हाथरस 01 नवम्बर । ट्रस्ट ठा0 श्री कृष्ण चन्द्र जी महाराज एवं श्री हनुमान जी महाराज विराजमान मंदिर बाग बैनीराम के प्रबन्धक श्री तुलसी प्रसाद पोद्दार के सानिध्य में शुक्रवार सायं 5 बजे से श्रीकृष्ण-बलदेव जी की 435वीं भव्य शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा बाग बैनीराम से प्रारम्भ होकर गऊशाला रोड, भूरापीर चौराहा, चक्की बाजार, नयागंज चौराहा, चौक दौलतराम, मोती बाजार (पत्थर वाला बाजार), लोहट बाजार, रूई की मंडी, नजिहाई बाजार, घंटाघर, हलवाईखाना, गुड़हाई बाजार, कमला बाजार, सासनी गेट चौराहा एवं सिटी स्टेशन रोड होते हुए वापस बाग बैनीराम के पश्चिम स्थित भूमि स्थल पर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और बलदेव जी का फूलों से सजा डोला बैंड-बाजों की धुन पर आकर्षण का केंद्र बना रहा। रास्ते भर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह डोले की आरती उतारकर स्वागत किया गया। डोले के आगे चल रहे श्रद्धालु “हूर के बबूर के, कंस हमारौ मामा” के जयकारों के साथ नाचते-गाते हुए धार्मिक उल्लास बिखेरते रहे। बाग बैनीराम पहुंचने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने कंस वध की लीला का मंचन किया। इस दौरान ग्वालबालों ने लाठियों से प्रहार कर 35 फुट ऊंचे कंस के पुतले का दहन किया। इस मनोरम दृश्य को देख श्रद्धालु भक्तिभाव में सराबोर हो गए।

शोभायात्रा में प्रबंधक तुलसी प्रसाद पोद्दार सहित अनिरुद्ध पोद्दार, पुनीत पोद्दार, तरुण पोद्दार, शशांक पोद्दार, कमल पोद्दार, पम्मी बाँस वाले, पिंटू चूरन वाले, अंकुर रद्दी वाले, पीयूष गर्ग, मनीष गत्ता वाले, नितिन दवाई वाले, गौरव खंडेलवाल, श्रीकृष्ण जी खेतान, विमल राजगढ़िया, प्रदीप राजगढ़िया, प्रेम पोद्दा, सतीशचंद्र टालीवाल एडवोकेट, मनोज दीक्षित एडवोकेट, अतुल अग्रवाल हींग वाले, पप्पू उस्ताद, मुन्नालाल एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में भक्त और नगरवासी शामिल रहे। शोभायात्रा की सुरक्षा और सुचारू संचालन में पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।










