
सादाबाद 01 नवंबर । बीती रात सड़क हादसे में 40 वर्षीय देवेश कुमार की मौत हो गई। वह अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटकर फरीदाबाद से गांव लौट रहे थे। बैजनाथ मंदिर के सामने सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से उनकी बाइक फिसल गई, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई। देवेश कुमार सादाबाद तहसील के सिखरा गांव निवासी गोकुल चंद्र के पुत्र थे। उनके छोटे भाई शशिकांत की शादी 18 नवंबर को होनी थी, जिसकी लगन-सगाई 14 दिसंबर को निर्धारित थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं।परिजनों के अनुसार, देवेश घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, उनकी 9 वर्षीय बेटी माही पिता को देखकर बेहोश हो गई। देवेश की पत्नी और एक पुत्र भी है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले। सीओ अमित पाठक ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।










