
सादाबाद 01 नवंबर । आज मथुरा रोड पर एक तेज रफ्तार ऑटो पलटने से हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने पलटे हुए ऑटो को सीधा कर उसके नीचे दबी सवारियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि ऑटो सादाबाद से बिसावर की ओर जा रहा था, तभी चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और वह सड़क पर पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारु कराया। घायलों की पहचान की जा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया, “मथुरा रोड पर तेज रफ्तार के कारण ऑटो पलटने की सूचना मिली थी। बिसावर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सहयोग किया। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।










