
सादाबाद 01 नवंबर । तहसील सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उनका निस्तारण किया और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित के साथ एसडीएम मनीष चौधरी, तहसीलदार हेमंत चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित पाठक और खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग दो दर्जन शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें चक मार्ग, पेंशन और आवास से संबंधित मामले प्रमुख थे। कई शिकायतों का निस्तारण राजस्व निरीक्षक और संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजकर कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निष्ठा के साथ स्थलीय निरीक्षण करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें।










