हाथरस 01 नवम्बर । दिनांक 22 सितंबर से 23 अक्टूबर तक दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को दिए गए लकी ड्रॉ कूपन का ड्रा आज शहर के आगरा रोड स्थित एलाइट होंडा एजेंसी परिसर में निकाला गया, जिसमें कार्यक्रम की पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से सभी कूपन अलग-अलग लोगों के हाथों से निकलवाए गए। प्रथम पुरस्कार एजेंसी मालिक पीयूष अग्रवाल के हाथों से दिया गया, जबकि द्वितीय पुरस्कार आशीष मंगल और तृतीय पुरस्कार अशोक अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। ड्रा में प्रथम पुरस्कार शहर के मुरसान गेट निवासी शोभा शर्मा को मिला, जिन्हें होंडा शाइन 100 सीसी मोटरसाइकिल प्रदान की गई। वहीं नगला अलगर्जी निवासी सूरज को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप फ्रिज और हतीसा भगवन्तपुर निवासी तनिष्क कुमार सिंह को तृतीय पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी प्रदान की गई। एजेंसी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विजेताओं के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। एजेंसी मालिक पीयूष अग्रवाल ने सभी ग्राहकों का आभार जताते हुए भविष्य में भी ऐसे की कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।














