
हाथरस 01 नवम्बर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आगामी 2 नवम्बर 2025 को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह एवं ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लेआउट प्लान के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम रूपरेखा का अवलोकन किया और विभिन्न विभागों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्यक्रम में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आई-कार्ड जारी किए जाएं तथा ड्रेस कोड लागू किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती, फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतज़ाम, पुलिस बल की प्रभावी तैनाती और सुचारू यातायात व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा या आवागमन से जुड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ठेकेदार को लाइट, साउंड तथा अन्य उपयोगी व्यवस्थाओं के शेष कार्य तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक जोड़े के लिए ब्लॉकवार बैठक व्यवस्था की गई है और सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लाभार्थियों के स्वागत और सुविधा के लिए सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य कर रहे हैं।निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, अपर पुलिस अधीक्षक, अग्निशमन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










