
सिकंदराराऊ 01 नवम्बर । सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तहसील सिकंदराराऊ में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक हर हाल में पहुँचना चाहिए। तहसील सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी शिकायतों का स्थल निरीक्षण कर वास्तविक समाधान प्रदान करें, जिससे पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान की उम्मीद से ही आता है, इसलिए जनता की शिकायतों का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति तहसील दिवस या कार्यालय से निराश होकर वापस नहीं लौटना चाहिए।
समर्पण और पारदर्शिता पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय नियमानुसार दिया जाए और तभी शिकायत को निस्तारित मानें जब फरियादी समाधान से पूरी तरह संतुष्ट हो। तहसील समाधान दिवस में कुल 135 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है। जिले की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित किया गया। सादाबाद में प्राप्त 15 शिकायतों में से 01, तहसील हाथरस में प्राप्त 70 में से 10 तथा सासनी में प्राप्त 16 में से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उपनिदेशक कृषि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।










