
सासनी 01 नवंबर । एबीजी गुरुकुलम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ‘रन फॉर यूनिटी’(एकता दौड़) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ बरखा गुप्ता के संबोधन से हुआ। उन्होंने छात्रों को सरदार पटेल जी के योगदान से अवगत कराते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। ‘रन फॉर यूनिटी’के दौरान विद्यार्थियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”के नारे लगाते हुए एकता और सद्भाव का संदेश दिया। दौड़ समाप्त होने के बाद विद्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर समस्त विद्यालय परिवार छात्र, शिक्षक एवं स्टाफ द्वारा पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने सरदार पटेल जी के जीवन, उनके देशप्रेम, तथा स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएँ और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को एकता और अनुशासन बनाए रखने का संदेश देते हुए सरदार पटेल जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।










