
हाथरस 31 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके की वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी मनीष गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता का गौरी ग्राफिक्स के नाम से डिब्बे का कारोबार है। जलेसर रोड कैमार अपना घर आश्रम के पास मनीष गुप्ता की डिब्बा बनाने की फैक्ट्री है। आरोप है कि यहां पर कुछ लोग आए और दो लाख रुपए की चौथ हर महीने दिए जाने की मांग करने लगे। आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर एक आरोपी ने मनीष पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे डिब्बा कारोबारी मनीष घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। व्यापारी के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














