
हाथरस 31 अक्टूबर । सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण को गृहमंत्री ने दक्षता पदक के लिए चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके नाम की घोषणा की। इस सम्मान के लिए उनका चयन उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए किया गया है। इस बात की जानकारी डीएम ने पटेल जयंती के कार्यक्रम में डीआरबी कॉलेज में दी। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सरदार पटेल की जयंती पर डीआरबी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बताया कि सीओ सदर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दक्षता पदक के लिए चुना गया है। यहां पर कार्यक्रम में मौजूद विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीओ सिटी को बधाई दी। सीओ सिटी अपनी तेज तर्रार और प्रभावी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। इस पदक के लिए उनके चयन से जिले के पुलिसकर्मियों में काफी उत्साह है।














