
सादाबाद 31 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव अरौठा के नगला भूरा में शुक्रवार सुबह जंगली सुअरों ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर उन्हें बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे बंबा किनारे हुई, जब राजवती (40 वर्ष) पत्नी रामस्वरूप और सावित्री (35 वर्ष) पत्नी बंशीलाल गोबर के उपले पाथ रही थीं। तभी झाड़ियों से निकले तीन जंगली सुअरों ने उन पर हमला कर दिया। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह दोनों को सुअरों के हमले से बचाया। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सादाबाद पहुंचाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं को समय पर अस्पताल लाया गया था। उनके शरीर पर पंजों के निशान और हल्की सूजन थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई और उन्हें घर भेज दिया। डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगली जानवरों के दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।










