
हाथरस 31 अक्टूबर । जिला बार एसोसिएशन हाथरस के वार्षिक चुनाव 2025-26 की चुनावी प्रक्रिया के तहत आज जिला बार हॉल स्थित चुनाव कार्यालय में चार नामांकन फार्म विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ता अखिल कुमार सिंह, सुनील कुमार शर्मा उस्ताद, संदीप कुमार एडवोकेट एवं ममता कौशिक द्वारा खरीदे गए। अब तक कुल 18 नामांकन फार्म खरीदे जा चुके हैं, जिनमें अध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार भारद्वाज, पवन कुमार शर्मा एवं दिनेश कुमार बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार शर्मा, सचिव पद हेतु ललित कुमार उपमन्यु एवं विनोद कुमार शर्मा बंटी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद हेतु भगवती प्रसाद बघेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद हेतु संदीप कुमार एडवोकेट एवं ममता कौशिक, कोषाध्यक्ष पद हेतु गोविंद शरण गोस्वामी एवं अखिलेश कुमार प्रेमी, सह सचिव प्रथम पद हेतु कुमारी प्रियंका एवं संजय वार्ष्णेय, सह सचिव द्वितीय पद हेतु भूपेंद्र प्रताप सिंह एवं सुरेंद्र सिंह तथा सह सचिव तृतीय पद हेतु दीपक कुमार लवानिया द्वारा अंतिम तारीख तक अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्ति पर विचार 03 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा जबकि नामांकन पत्र वापसी 4 नवंबर को दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है। इसके उपरांत 14 नवंबर को प्रातः 09:30 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा तथा मतदान की समाप्ति के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा के साथ चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू चौधरी एवं कृष्णकांत शर्मा मौजूद रहे। चुनावी प्रक्रिया के आगे बढ़ते ही अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह और सक्रियता और अधिक बढ़ गई है।








 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
												 
             
					 
					 
					 
					



