
सादाबाद 30 अक्टूबर । क्षेत्र में अक्षय नवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने धन, वैभव और पुत्र प्राप्ति की कामना करते हुए आंवले के वृक्ष की पूजा-अर्चना की। कुरसंडा सहित कई स्थानों पर महिलाओं ने व्रत रखकर आंवला वृक्ष की परिक्रमा की और कथा सुनी। पर्व के दौरान महिलाओं ने गरीब व असहाय लोगों को दान भी दिया। सुबह से ही महिलाएं पूजा-अर्चना की तैयारियों में जुटी थीं। कई महिलाओं ने इस अवसर पर ‘वन भोजन’ का भी आनंद लिया।














