
सादाबाद 30 अक्टूबर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में टीबी के छह मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। पोटलियों में भुना चना, मूंगफली, गुड़, दाल, दलिया, सोयाबीन और सोयाबीन बड़ी जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल थे। मरीजों को पौष्टिक आहार के महत्व पर जानकारी दी गई, जो बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दानवीर सिंह ने भी पोषण पोटली वितरित करते हुए टीबी के प्रमुख लक्षणों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बलगम में खून, वजन में कमी, भूख न लगना, छाती में दर्द और हल्का बुखार टीबी के मुख्य लक्षण हैं। डॉ. सिंह ने टीबी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ. माधव मुकुंद गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, बीपीएम पवन कुमार, बालकिशन शर्मा और विष्णु वार्ष्णेय सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-एक टीबी मरीज को गोद लिया।














