सादाबाद : बंदरों के हमले में दादी और नाती घायल, नौगांव के मजरा नगला कला में उग्र बंदरों ने बोला हमला

सादाबाद 30 अक्टूबर । नौगांव के मजरा नगला कला में बृहस्पतिवार को बंदरों के झुंड ने एक परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में 65 वर्षीय प्रेमवती और उनके 16 वर्षीय नाती आकाश घायल हो गए। प्रेमवती चबूतरे से गिरकर घायल हुईं, जबकि आकाश को बंदरों ने काट लिया। हमले के बाद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह बंदरों को भगाया। घायलों को तत्काल सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्रेमवती के हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से गांव में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। बंदर आए दिन बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि प्रेमवती के हाथ में हल्का फ्रैक्चर है, जिसका प्लास्टर किया गया है। आकाश के शरीर पर बंदरों के काटने के निशान थे, उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है। दोनों की स्थिति स्थिर है।














