
सादाबाद 30 अक्टूबर । स्थानीय सादाबाद इंटर कॉलेज में स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व पर आधारित आकर्षक और हास्यपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं। नाटक के माध्यम से यह सशक्त संदेश दिया गया कि “स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
नाटक के पश्चात विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, विद्यालय एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, कूड़ा-कचरा इधर-उधर नहीं फैलाएँगे और दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर सफाई रखे, तो हमारा देश स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा। कार्यक्रम का समापन “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” के सामूहिक नारे के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की स्वच्छता टीम के प्रभारी मोहम्मद शादाब, राहुल सिंह राठौड़, कपिल गुप्ता, मेवाराम, धर्मवीर सिंह, बृजेश कुमार, शिखा शर्मा, मोहम्मद आरिफ, निकेश तिवारी, नाजिया हिना, मोहम्मद अखलाक, संजय पाल, अख्तर हसन, प्रशांत कुमार, संजीव कुलश्रेष्ठ, संजय बाबू, सुभाष चंद्र शर्मा, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।














