
सिकंदराराऊ 30 अक्टूबर । विकास खंड सिकंदराराऊ के ग्राम तुर्तीपुर में रविवार को एक शानदार और ऐतिहासिक विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा रामवीर उपाध्याय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं श्रीमती उपाध्याय ने परंपरागत रीति से फीता काटकर व पहलवानों से परिचय प्राप्त कर दंगल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर यादव पहलवान ने बताया कि इस दंगल का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें नशे से दूर रखना है। दंगल में क्षेत्र व आसपास के जिलों के नामचीन पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने हर मुकाबले पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अखाड़े में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें पहलवानों ने पूरी शक्ति और कौशल का परिचय दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उमा शंकर गुप्ता, सोनू चौहान, आकाश दीक्षित, दुर्गेश पचौरी, रिंकू शर्मा, शोहित दीक्षित, रानू पंडित, विजय ठाकुर, अरुण दीक्षित, रूम सिंह यादव सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।











