Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 30 अक्टूबर । लायंस क्लब पीएमजेएफ पंकज विजलवान ने कहा कि हमें जागना होगा, उठकर बैठना होगा हम कैसे आगे बढकर गरीब लोगों की मदद कर सकते है कि इसके लिए हमे संयुक्त रूप से हमे बैठकर मंथन करना होगा। समाज सेवा का क्षेत्र बहुत बडा है लेकिन हम प्लानिंग नही बना पाते है। देहरादून से आये पीएमजेएफ पंकज विजलवान अलीगड रोड स्थित एक फार्म हाउस में बुधवार की रात लायंस क्लब आस्था के अधिष्ठापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। लायंस क्लब आस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गर्ग, सचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की षपथ दिलाई गयी तीनो पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

मंचासीन मुख्य अतिथि पंकज विजलवान के अलावा विशिष्ट अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एमजेएफ योगेष कंसल, अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर प्रथम आरएन वर्मा, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अजय भार्गव, पूर्व गर्वनर श्याम बिहारी अग्रवाल, समारोह चेयरमैन लोकेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया सहित अन्य अतिथियों का दुपट्टा व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और प्रतीक चिंह देकर सभी को सम्मानित किया गया। अधिष्ठापन समारोह का षुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया था। मुख्य अतिथि पीएमजेएफ पंकज विजलवान ने कहा कि मानवता के लिए हमे समय निकालना होगा। यह मुश्किल अवश्य लगता है लेकिन जब हमने जिम्मेदारी ली है तो उसे पूरा करना होगा, जिम्मेदारी दी नही जाती है बल्कि ली जाती है। जब भी आप लोग मीटिंग करते है यदि कोई कार्यक्रम करते है तो यह अवश्य विचार करे कि हम किस मकसद से जा रहे है हमे निरंतर सिखना होगा तभी हम आगे बढ सकते है। हमे जो जिम्मेदारी दी गयी है वह क्यो दी गयी और क्यो हमने ली है इस पर भी विचार करें। लायंस साथी के आगे जब भी एमजेएफ लगाया जाता है तो उसका मतलब होता कि उसने संस्था को 85 हजार रूपये का दान दिया है। आपके द्वारा दी गयी यह धनराशि देश के अंदर ही रहती है इससे स्कूल, अस्पताल बनाये जाते है और गरीब लोगों की मदद की जाती है। आप भी एक फण्ड बना सकते है आवश्यकता नही कि एक साथ धनराशि जमा करें पाॅच-पाॅच व दस हजार रूपये भी जमा करके हम बडा फण्ड तैयार कर सकते है।

मुख्य अतिथि पंकज विजलवान ने कहा कि छोटा सा विचार इंसार की जिंदगी को बदल देता हैं। उन्होंने कहानी के माध्यम से बताया कि एक कुम्हार मिट्टी मथ रहा था जब उसकी पत्नी ने पूछा कि किस लिए मिट्टी मथ रहे हो तो उसने कहा कि वह चिलम बनाएंगा तब पत्नी ने कहा कि यदि सुराई बनाओंगे तो वह पानी ठण्डा देगी इस छोटे से विचार ने उसकी जिदंगी बदल दी। उसने कहा कि यदि वह चिलम बनाता तो वह आग उगलती और अब वह सुराई बनाएंगा तो लोगों को ठण्डा पानी पिने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमे अपना मकसद समझना होगा कि हम क्या कर रहे है। हम जिस संस्था में काम कर रहे है वह किस लिए कर रहे है जब हमारा परिवार बडा होगा तो निश्चित रूप से हम ओर भी लोगों की मदद कर सकते है। लायंस के 14 लाख सदस्य है हमें सदस्य संख्या 15 लाख करनी है। इसके पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि हम अधिक से अधिक गरीबो की सेवा कर सकते है। कई बार हम देखते है कि हम भूखे को खाना तो खिला देते है लेकिन हम यह नही देखते कि हम खाना खिलाकर उसे भिखारी बना रहे है, वह ष्षाम को दुसरे के पास खाना मांगने जायेगा यदि हम उसे अपने साथ जोडकर उसे छोटा सा रोजगार करा दे तो वह निश्चित रूप से अपने पैरो पर खडा हो जायेगा।

इससे पूर्व अधिष्ठापन अधिकारी आएन वर्मा ने नये सदस्य के रूप में डा0 राहुल सिंह व राहुल वर्मन को लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें शपथ दिलाई थी जबकि इंडक्षन आफीसर अजय भार्गव द्वारा लायंस क्लब आस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गर्ग, सचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिषोर अग्रवाल व दीपक अग्रवाल जबकि लायंस क्लब के डायरेक्टर बने वरिष्ठ अधिवक्ता भोला शंकर अग्रवाल, दिनेश सेकसरिया, प्रेस क्लब आफ हाथरस अध्यक्ष उमाषंकर जैन को पद व गोपनीयता की षपथ दिलाई गयी थी। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रवीन गर्ग पिंटू, राकेष अग्रवाल रंग वाले, सुधीर जैन, हिमांषु गुप्ता, भगवत स्वरूप गर्ग, अमित अग्रवाल रंग, मनोज अरोरा, अनिल मित्तल, ओमप्रकाष वाष्र्णेय, सतीष चंद्र अग्रवाल, दीपक कनौडिया, अषोक अग्रवाल गोरई वाले, नवल किशोर वार्ष्णेय लल्ला सर्राफ, मदन वाष्र्णेय दाल वाले आदि मौजूद थे। संचालन डा. वीपी सिंह व रमनमूर्ति शर्मा ने संयुक्त रूप से किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page