
हाथरस 29 अक्टूबर । 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अतुल वत्स ने आज हाथरस के 35वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और जिले में बेहतर प्रशासन व सुशासन का संकल्प दोहराया। डीएम अतुल वत्स ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की प्रमुख समस्याओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन समस्याओं का निस्तारण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि प्राथमिकता होनी चाहिए, हर शिकायत का समाधान समयबद्ध ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी कार्यशैली का हिस्सा बने, यह केवल लक्ष्य नहीं होना चाहिए। डीएम ने बताया कि वे सभी विभागों की अलग-अलग समीक्षा बैठक करेंगे और जहां भी समस्याएँ होंगी, वहाँ सुधार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।












