
हाथरस 29 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला तजना निवासी 50 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र राजपाल सिंह ने मंगलवार की रात को खाना खाया और फिर वह घर से खाना खाने के बाद बाहर टहलने के लिए निकल गए। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने अधेड़ को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। डॉक्टर ने अधेड़ को देखा और फिर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मुन्नालाल मजदूरी का काम करते थे, शाम को काम से वापस लौटने के बाद घर पर ही थे, तभी खाना खाने के बाद घर से बाहर निकले थे और किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी है। अधेड़ की मौत से परिवार में मातम छा गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।












