
हाथरस 29 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने महिला थानाध्यक्ष सहित 12 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। महिला थाना प्रभारी सोनम सिंह का स्थानांतरण परिवार परामर्श में किया गया है। जबकि उनके स्थान पर रितु तोमर को महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानूनी व्यवस्था को लेकर कई पुलिस कर्मियों और चौकी प्रभारियों का भी तबादला किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस कर्मियों के तबादले को लेकर एक सूची जारी की गई है। जिसमें प्रभारी चौकी बिसावर प्रवेश कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुरसान थाना बनाया है। चौकी प्रभारी पोरा जुगेंद्र यादव को बिसावर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से विजय को चौकी प्रभारी पोरा सिकंदरराऊ की जिम्मेदारी दी है। एसएसआई वीर सिंह को मुरसान से कोतवाली सदर भेजा गया है। साइबर थाना के उपनिरीक्षक मनवीर सिंह को कस्बा मेंडू चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। रामनरेश मेंडू चौकी इंचार्ज को कोतवाली हाथरस गेट पर नियुक्ति मिली है। मनोज कुमार को हाथरस गेट से सासनी कोतवाली तो रनवीर सिंह को सासनी से सिकंदराराऊ कोतवाली पर भेजा गया है। पुलिस लाइन से सुनील कुमार को हेड पेशी पुलिस अधीक्षक, जुगेंद्र कुमार को कार्यालय सीओ अपराध से कार्यालय सीओ सादाबाद भेजा गया है। जबकि अपराध शाखा से विवेक वर्मा को सीसीटीएनएस थाना सिकंदराराऊ भेजा गया है।












