
सादाबाद 29 अक्टूबर । उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर नासिरपुर में बुधवार को नशे की लत और तम्बाकू के उपयोग की रोकथाम के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गांव में एक रैली निकाली, जिसका उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।
यह जागरूकता रैली गोविंदपुर चौकी इंचार्ज कमलकिशोर ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की। रैली में शामिल सभी छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया और नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। देश में नशे का बढ़ता सेवन एक गंभीर सामाजिक समस्या बन रहा है, जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। इस समस्या के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को इस कुरीति से बचाने के लिए विद्यालय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विजय लक्ष्मी, विकास कुमार, प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवरान सिंह, हरिख्याल, लाखन सिंह, यशवीर सिंह, जयराम शर्मा, रजनी और रामप्रकाश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।












