
सादाबाद 29 अक्टूबर । मोहल्ला पोखर वाला में मकान के किराए को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसने स्थिति को शांत कराया और मकान में ताला लगवा दिया। किराएदार महिला मकान छोड़कर चली गई है। मकान मालिक हरि सिंह के भतीजे नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि किराएदार महिला ने पिछले 10 महीने से किराया नहीं दिया था। किराया मांगने पर महिला झगड़ा करने लगती थी। नरेंद्र सिंह के अनुसार, महिला पहले भी दो बार मारपीट की घटनाओं में शामिल रही है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। बुधवार शाम करीब 5 बजे, महिला से मकान के किराए को लेकर फिर से बहस हुई। इस दौरान महिला उग्र हो गई और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को देखकर मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख महिला ने मकान मालिक के साथ गाली-गलौज की और अपना कुछ जरूरी सामान लेकर मकान से चली गई। हालांकि, महिला का कुछ सामान अभी भी मकान के अंदर रखा हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक के भतीजे से कहकर मकान में ताला लगवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।












