
हाथरस 29 अक्टूबर । सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों में असंतोषजनक रैंकिंग वाले विभागों की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह एवं आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लंबित केवाईसी कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि विभाग की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत शेष कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए। साथ ही नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा मध्यान्ह भोजन रोस्टर के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण रूप से उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त निपुण परीक्षा आकलन कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए, जिससे विद्यालयों की गुणवत्ता एवं जनपद की रैंकिंग दोनों में सुधार हो। लोक निर्माण विभाग की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को मानकों के अनुरूप लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को फैमिली आईडी निर्माण में गति लाने पर भी बल दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि असंतोषजनक रैंकिंग वाले विभागों के विरुद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आंकड़े तथ्यपरक एवं सटीक होने चाहिए। जांच में भिन्नता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप निदेशक उद्योग, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।












