
सासनी 29 अक्टूबर । थाना सासनी पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घर से बिना बताए लापता हुए दो किशोरों को मात्र 36 घंटे के भीतर सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने हाथरस पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है। घटना 27 अक्टूबर को तब सामने आई, जब थाना सासनी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनके 16 वर्षीय दोनों बेटे, जो ABG गुरुकुलम विद्यालय के छात्र हैं, घर से कहीं चले गए हैं। घर पर मिले पत्र में किशोरों ने पढ़ाई को लेकर माता-पिता की नाराजगी से क्षुब्ध होकर घर छोड़ने की बात लिखी थी और कुछ महीनों बाद लौटने की बात कही थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर थाना प्रभारी सासनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों को बच्चों की तलाश में लगाया गया। कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीमों ने दोनों किशोरों को मथुरा रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया। तत्पश्चात विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। गुमशुदा बच्चों के सुरक्षित मिल जाने पर परिजनों ने राहत की साँस लेते हुए हाथरस पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया। शहरवासियों द्वारा भी पुलिस टीम की कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।












