
हाथरस 29 अक्टूबर । थाना चंदपा पुलिस ने जुआ-सट्टा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से ₹3400 नगद तथा 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अमजद पुत्र नसीर अहमद, नौसाद पुत्र मुसर्रत, निसार पुत्र अनवर, गुड्डू पुत्र मुमताज, रमेश राणा पुत्र रामजी लाल, शमशाद पुत्र दौलत सिंह और अनीस पुत्र अख्तर, सभी निवासी कल्लू थाना चंदपा हैं। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्त हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय पकड़े गए। इनके खिलाफ थाना चंदपा पर मुकदमा संख्या 242/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह एवं उनकी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।










