
हाथरस 28 अक्टूबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट इलाके में एक युवती को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति उसके मोबाइल पर गाली-गलौज और धमकी भरे कॉल कर रहा है। आरोप है कि उसी व्यक्ति ने युवती की तस्वीर का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना ली है। इस फर्जी अकाउंट से वह युवती के परिवार और रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर युवती की फोटो के साथ अपनी फोटो लगाकर स्टोरी भी पोस्ट की है। मामले की जानकारी होने पर युवती घबरा गई और तुरंत कोतवाली सदर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















































