
हाथरस 28 अक्टूबर । थाना राया क्षेत्र के गांव अनोड़ा निवासी 65 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह का शव आज सुबह खेत के किनारे पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, अर्जुन सिंह सोमवार की शाम सादाबाद क्षेत्र के गांव धनौली में अपनी बेटी विमलेश से मिलने गए थे। शाम के समय वे साइकिल लेकर खेतों की ओर टहलने चले गए थे, जिसके बाद वे घर नहीं लौटे। आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत में अर्जुन सिंह का शव पड़ा देखा, जबकि पास में ही उनकी साइकिल खड़ी थी। सूचना मिलते ही थाना राया पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बेटी के परिवार सहित मृतक के गांव से भी परिजन मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद परिजन शव को घर लेकर चले गए। वृद्ध की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।















































