सादाबाद 30 अक्टूबर | सहपऊ क्षेत्र के पीहुरा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए जीएमआर कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कंपनी इस क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है, जिसका कुछ माह पहले बिसावर गांव में भी विरोध हुआ था।
पिछले दो दिनों से यह टीम पीहुरा गांव में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही थी, जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों और मीटर लगाने वाले कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और पुलिस हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था। फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए बातचीत चल रही है।














