Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 28 अक्टूबर । जिला खेल कार्यालय, हाथरस के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जूनियर आयु वर्ग के बालक खिलाड़ियों की जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी श्री प्रेम नाथ यादव द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। मुख्य अतिथि का स्वागत उपक्रीड़ा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव एवं सुजी यादव, गौरव कुमार व अंसार हुसैन द्वारा किया गया। आयोजन का सफल संचालन काशी नरेश यादव के निर्देशन में सुजी यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विपिन, विकास, कृष्णा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में हैदर, अनीस यादव, गौरव कुमार, हर्ष शर्मा, मनोज राना, आकाश यादव, प्रद्युम्न यादव, कुलदीप सिंह, योगेश शर्मा व सुजी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता में कुल 64 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता संपन्न होने पर विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला खेल कार्यालय ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

प्रतियोगिता परिणाम

भार वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय
55 किग्रा इरफान जतीन अनमोल
61 किग्रा प्रशान्त कुमार लक्की उत्सव
67 किग्रा आदित्य राना शिवम चौधरी रोहित
73 किग्रा प्रेम आशिव हर्षित
81 किग्रा सौरव सिंह विराट राना इशान्त
89 किग्रा बलराम रजनीश आशीष कुमार
96 किग्रा हरीश राना प्रिंस चौधरी ध्रुव कौशिक
102 किग्रा मोहित रोहित कौशिक विशाल
109 किग्रा आदित्य ठैनुआ आकाश कौशिक कृष्णा कुमार
+109 किग्रा आर्यन पोनिया प्रिंस पोनिया हिमांशु

 

वहीं आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में जूनियर आयु वर्ग के बालक खिलाड़ियों का जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ राज बहादूर सिंह उप जिलाधिकारी सदर द्वारा पं0दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के उपरान्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाल पर किक मार कर प्रतियोगिता आरम्भ की गयी। मुख्य अतिथि का स्वागत उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव, सुजी यादव व अंसाद हुसैन द्वारा किया गया। प्रतियागिता का आयोजन काशी नरेश यादव के देख-रेख में वर्षा रानी द्वारा करायी गयी। इस अवसर पर विपिन, विकास, सुभाष आदि उपस्तिथ रहे है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक की भूमिका – हैदर, निशा शर्मा, अनीस यादव, हर्ष शर्मा, मनोज राना, पूजा राना, आकाश यादव, विवेक गुप्ता, प्रद्युम्न यादव, कुलदीप सिंह ने निभायी। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला सेमी फाइनल खेलो इण्डिया फुटबाल सेन्टर बनाम लेजेन्ड फेन्टेसी फुटबाल क्लब सासनी के बीच खेला गया, जिसमें खेलो इण्डिया फुटबाल सेन्टर ने 6-2 गोल से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल सेकसरिया और स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 2-1 गोल से विजयी रहे। फाइनल मैच में खेलो इण्डिया फुटबाल सेन्टर और स्पोर्ट्स स्टेडियम बीच खेला गया, जिसमें खेलो इण्डिया फुटबाल सेन्टर 6-0 से विजय प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page