
हाथरस 27 अक्टूबर । जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के अधिकारी सतर्क नजर आए और सभी केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएलएड के प्रथम सेमेस्टर के पहले प्रश्न पत्र ‘बाल विकास’ में कुल 1958 प्रशिक्षु पंजीकृत थे, जिनमें से 1786 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी, जबकि 172 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे प्रश्न पत्र ‘शिक्षण अधिगम के सिद्धांत’ में 1852 प्रशिक्षु पंजीकृत थे, जिनमें से 1696 ने परीक्षा दी और 156 अनुपस्थित रहे। दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिले के अक्रूर इंटर कॉलेज, डीआरबी इंटर कॉलेज, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज, रामबाग इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और श्री उमेश चंद्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। डायट के प्रभारी प्राचार्य विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 27, 28 और 29 अक्टूबर को प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि 30, 31 अक्टूबर और 3 नवंबर को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी।













































