
हाथरस 27 अक्टूबर । पंडित गया प्रसाद जी की 133वीं जन्म जयंती एवं जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:30 बजे राम मंदिर से प्रभात फेरी के साथ हुई। भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए 6:00 बजे श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे, जहां पूरे वातावरण में “लाल के बाबा की जय हो” और “बाबा के लाल की जय हो” के जयकारों से भक्ति का रंग छा गया। गौशाला में प्रातः 6 से 7 बजे तक गौ माता की सेवा और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। भक्तों ने 21 दीपकों द्वारा तुलसी महारानी जी की परिक्रमा कर श्रद्धा व्यक्त की। इसके बाद गौशाला के भक्तजनों द्वारा सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। प्रभात फेरी का समापन गोपाल धाम पहुंचकर संपन्न हुआ। गोपाल धाम में सुबह 10:00 बजे गिर्राज महाराज का गोवर्धन धाम से आगमन हुआ, जहां भक्तों ने उनका पंचामृत अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। शाम 5:00 बजे से गिर्राज महाराज का आलोक दर्शन और छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन किया गया। वहीं, पूरे दिन भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भक्तजनों द्वारा जारी रहा। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रात्रि 11:00 बजे होने वाली महाआरती रही, जिसके पश्चात गिर्राज महाराज का गोवर्धन धाम के लिए प्रस्थान हुआ।













































