
हाथरस 27 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी देवेश पुत्र राजकुमार ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह रात को करीब 8 बजे अलीगढ रोड गिर्राज पैट्रोल पाम्प पर खड़ा था। आरोप है कि तभी दुष्यत पौरुष निवासी विष्णुपुरी, मौनू वशिष्ट निवासी जाटान गली कैलाश नगर और एक अज्ञात आये और गाली गलौज करने लगे। उसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













































