
हाथरस 27 अक्टूबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रंगपुरा निवासी राहुल पाठक पुत्र विपिन पाठक ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि सुबह करीब 8 बजे वह अपने खेत पर पिता व चाचा के साथ गया। आरोप है कि वहां पर गांव के भानप्रकाश, सन्जू व उनके बेटे सचिन व शैलेश खेत की मेंड काट रहे थे। मेंड पर लगे लट्ठा उखाड़ कर फेंक दिए। इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी और अपने घर के लोगों को बुला लिया। आरोपी घर से लाइसेंसी बन्दूक ले आये, मारपीट व हंगामा होने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













































