
हाथरस 27 अक्टूबर । मथुरा रोड नगला दया निवासी आठ वर्षीय मयंक पुत्र उदमसिंह और सहपऊ के गांव जटोई निवासी सात माह के चाहत पुत्र पूनम को सर्दी-बुखार की शिकायत हो गई। परिजनों से दोनों बच्चों को स्थानीय स्तर पर दवा भी दिलवाई, लेकिन उनके स्वास्थ्य में लाभ नहीं हुआ। देररात को मयंक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर चले गए। वहीं सहपऊ के जटोई निवासी चाहत को परिवार के लोग सुबह करीब साढ़े चार बजे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए।













































