
सिकंदराराऊ (हसायन) 27 अक्टूबर । विकासखंड हसायन क्षेत्र के गांव सीधामई में सोमवार सुबह एक बीमार नीलगाय की मौत हो गई। बताया गया कि नीलगाय बीते रविवार से ही प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित एक किसान के खेत में बीमार हालत में पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय गौरक्षकों को दी, जिसके बाद गौरक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी वन प्रभाग हाथरस के प्रभागीय वनाधिकारी राकेश चंद्र यादव तथा सिकंद्राराऊ रेंज के वन रेंजर दिलीप कुमार को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव सीधामई पहुंची और नीलगाय की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल क्षेत्रीय पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सक ने नीलगाय का उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका। वन विभाग के कर्मचारियों ने बीमार नीलगाय को वन विभाग ले जाने के लिए कई वाहन खोजे, मगर कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया, जिसके चलते कर्मचारी पूरी रात नीलगाय की देखभाल में डटे रहे। हालांकि, इलाज के बावजूद सोमवार सुबह नीलगाय ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पुनः मौके पर पहुंचे और मृत नीलगाय को नियमानुसार भूमिगत कराया गया। इस संबंध में बीट प्रभारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि नीलगाय को रविवार को तेज बुखार आया था। वन विभाग ने तत्काल प्राइवेट पशु चिकित्सक से इलाज कराया था, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण नीलगाय की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृत नीलगाय को नियमानुसार दफन कर दिया गया है।