
सिकंदराराऊ (हसायन) 27 अक्टूबर । विकासखंड क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में गांव के ग्रामीणों के अनुसार एक महीने पहले हाइटेंशन लाइन के विद्युत खंभे की लोहे की खींच टूट गई थी जिससे खम्भा झुक गया था। शिकायत के आधार पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर आकर खंभे को सीधा कर नई खेंच लोहे की लगाने के बजाय एक रस्सी से बांधकर चले गए। गांव की ग्रामीणों ने कई बार अल्लेपुर उपकेन्द्र पर शिकायत की है लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है।ग्रामीणों ने और बताया कि ग्यारह हजार के.वी ए. की विद्युत हाइटेंशन की मुख्य लाइन है।हाइटेंशन मुख्य लाइन का विद्युत खंभा रस्सी से बंधा हुआ है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन विद्युत विभाग हादसा होने का इंतजार कर रहा है।कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारी अल्लेपुर उपकेन्द्र पर तैनात जेई से शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। शिकायत को अनदेखा किया जा रहा है। हाई टेंशन लाइन का खंभा गिरने की कगार पर खड़ा हुआ है वह तो रस्सी के सहारे टिका हुआ है किसी भी तरह से रस्सी टूटी या खुली तो खम्भा किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।उक्त मामले में अल्लेपुर उपकेंद्र के जेई पवन कुमार से जानकारी करने पर बताया कि हमारे यहां उपकेन्द्र पर लोहे की खेंच उपलब्ध नहीं है। उपकेन्द्र पर आने पर लगा दी जाएगी।