
हाथरस 27 अक्टूबर । हाथरस में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वार्षिक चुनाव 2025-26 की प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई। चुनावी गतिविधियों की शुरुआत के साथ ही अधिवक्ताओं में उत्साह और हलचल देखने को मिली। सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार हॉल स्थित चुनाव कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए कुल तीन अधिवक्ताओं ने नामांकन फॉर्म खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पहले ही दाखिल किया जा चुका है। नामांकन फॉर्म खरीदने वालों में अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा, गोविंद शरण गोस्वामी और भूपेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। वहीं, अधिवक्ता अजय कुमार भारद्वाज ने 26 अक्टूबर 2025 को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा एडवोकेट और चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठा. रवींद्रपाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार ‘पिंटू चौधरी’ तथा कृष्णकांत शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद कोई भी नामांकन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियों पर विचार 3 नवंबर को शाम 3 बजे तक किया जाएगा। वहीं, नामांकन वापसी की तिथि 4 नवंबर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक तय की गई है। मतदान 14 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, जिसके बाद शाम 4:30 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही अधिवक्ताओं के बीच चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। विभिन्न पदों पर संभावित उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर वकालत जगत में राजनीतिक सरगर्मी और तेज होगी।













































