
हाथरस 27 अक्टूबर । आगरा रोड स्थित सूर्य नगर कॉलोनी स्थित विश्व हिंदू परिषद नगर कार्यालय पर बजरंग दल की जिला कार्य योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विभाग संगठन मंत्री उमाकांत जी एवं मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री उमाकांत ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में “घर-घर अभियान” चलाया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण निष्ठा और तैयारी के साथ इस पवित्र कार्य में लगना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सेवा, सुरक्षा और संस्कार के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए गौ-रक्षा, लव जिहाद, लैंड जिहाद और मंदिर सेवा जैसे मुद्दों पर प्रभावी रूप से कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला संयोजक अमरदीप ने जानकारी दी कि आगामी 31 अक्टूबर को हुतात्मा दिवस के अवसर पर “जय मां केला ब्लड बैंक चेरीटेबल” में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही संस्कार सप्ताह, गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस, कबड्डी टूर्नामेंट, शौर्य दिवस और युवा संवाद जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने संगठन को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कुछ नए वार्डों की घोषणा की और सभी कार्यकर्ताओं से संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन सेवा, सुरक्षा और संस्कार की भावना से करने का आह्वान किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कैलाश कुलवाल, दीप्ति वार्ष्णेय, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, जिला संयोजक अमरदीप, प्रखंड अध्यक्ष संजय गर्ग, नगर संगठन मंत्री देवराज, नगर मंत्री अनमोल, नगर संयोजक किशन भारती, सासनी संयोजक दीपक, नगर सेवा प्रमुख गौरव प्रजापति, लव वार्ष्णेय, अमित शर्मा, चेतन यादव, तरुण शर्मा, नवीन वर्मा, टिंकू दिवाकर, रोहित, अरुण ठाकुर, विवेक, चाहत सिंगल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













































