
हाथरस 27 अक्टूबर । सर्राफा कमेटी के तत्वावधान में वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में सम्पन्न हुआ। आयोजन शहर के चामड़ गेट स्थित नई धर्मशाला पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने की तथा संचालन महामंत्री शैलेन्द्र वार्ष्णेय ने किया। साधारण सभा के उपरांत भजन संध्या एवं अन्नकूट प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें वृंदावन की मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन और झांकियों ने पूरे वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। श्रद्धालु भजनों पर झूमते, नाचते और गाते हुए नजर आए। संपूर्ण वातावरण वृंदावनमय हो उठा और सभी श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार राघव, नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय एवं समस्त एसओजी टीम उपस्थित रही। अतिथियों का दुपट्टा उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मोहनलाल अग्रवाल, शैलेन्द्र वार्ष्णेय, सौरभ अग्रवाल, रविन्द्र वार्ष्णेय (लहरा वाले), तुषित वार्ष्णेय, गोपाल अग्रवाल, राकेश बूटिया, राजेश अग्रवाल व अनुराग अग्रवाल शामिल रहे।

इस अवसर पर विशेष रूप से ऋषि बंसल, राजीव वार्ष्णेय (लहरा वाले), दीपक सोनी, सन्तु वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय, शौर्य शर्मा, मोहन सोनी, अशोक वर्मा, धीरेंद्र पाठक, राम बल्लभ सिंघल, सदाशिव मराठा, अतुल गर्ग, बलवीर सिंह वर्मा, दीपेश अग्रवाल, महेश कौशिक, संजीव वार्ष्णेय, किरण मराठा, कालीचरण अग्रवाल, राम वर्मा, आलोक शर्मा, भारत अग्रवाल, अमन अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सागर अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, जीतू मारवाड़ी, राघवेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सर्राफा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन में धार्मिक भक्ति, सामाजिक एकता और सौहार्द का अनोखा संगम देखने को मिला तथा अंत में सर्राफा कमेटी ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।












































