
हाथरस 27 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र अंतर्गत आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार देर शाम एक बेकाबू ट्रक ने दो कारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें — एक स्विफ्ट और दूसरी अर्टिगा — बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दुर्घटना में दोनों कारों में सवार कई लोगों के घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौपाल सागर के पास एक बेकाबू ट्रक पहले एक कार से टकराया और फिर दूसरी कार को कई मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे लगाया, जिससे यातायात बहाल कराया जा सका। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इलाका पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है, और ट्रक चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।













































