
सादाबाद 27 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव बढ़ार के मजरा कोठी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। गांव में चल रही एक बैठक के दौरान 11000 वोल्ट बिजली लाइन के दो तार टूटकर नीचे गिर गए। वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग ने तत्काल प्रभाव से बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। यह घटना ऐसे समय हुई है जब चार दिन पहले ही इसी गांव में झालर की लड़ी ठीक करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस ताजा घटना ने ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति रोष पैदा कर दिया है। मृतक युवक के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक की मौत भी इसी जगह हुई थी, लेकिन विद्युत विभाग लाइनों को हटाने के लिए तैयार नहीं है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी ने बताया कि गांव वालों की शिकायत मिल गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा।












































