
हाथरस 26 अक्टूबर । रविवार की देरशाम को करीब सवा सात बजे करीब एक दर्जन युवक रामदरबार मंदिर की तरफ से हाथों में डंडा व तमंचा लिए ओवर ब्रिज के नीचे जिला अस्पताल के सामने आ गए। यह देख वहां पर मौजूद लोग घबरा गए। लोग दशहत व डर के मारे युवकों को देख एक तरफ हो गए। इतने में ही वहां पर बागला चौकी प्रभारी अवधेश व उनके हमराह भी आ गए। जिन्हें देख हाथों में डंडा लिए युवकों ने दौड़ लगा दी। कुछ युवक बाइकों में सवार हो अस्पताल परिसर से होते हुए श्रीनगर की ओर चले गए। कुछ युवक इधर-उधर भाग गए। इस बात की जानकारी मिलते ही कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी अरविंद राठी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां से पुलिस ने एक युवक को डंडों के साथ दबोच लिया। उसकी बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में जुटी है। ताकि डंडा व तमंचा लेकर आने का कारण पता चल सके।













































