
हाथरस 26 अक्टूबर । जनपद अलीगढ़ के गांव मनीपुर निवासी दिग्विजयसिंह पुत्र तोफन सिंह हाल निवासी नहर पोपिया कोठी थाना हाथरस गेट ने साइबर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि 30 अगस्त 2025 को उनके पिता के मोबाइल नम्बर पर एक कॉल आई। ट्रू कॉलर में उसका नाम प्रमोद कुमार शर्मा रहा था। शातिर ने कई बार युवक के पिता और भाई के मोबाइल नंबर पर बात हुई। फोन करने वाले वाले पूछा कि तुम क्या करते हो, तो युवक ने कहा कि मैं नौकरी के लिए तैयारी कर रहा हूं। जिस पर कथित ठग प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। युवक की उसकी बातों के झांसे में आ गया। फिर उसने तीन अक्टूबर 2025 को फोन करके कहा कि आज ही साढे तीन लाख रूपये बताए योगेश कुमार के खाता संख्या में डाल दो। ठग ने कहा कि नौकरी रेलवे विभाग ग्रुप-सी में लगवा दूंगा। जिस पर युवक ने नौकरी के लालच में आकर साढे तीन लाख रुपये फोन के माध्यम से अपने भाई के द्वारा एवं अपने मित्रों द्वारा ऑनलाइन डाल दिए। ठग ने विश्वास दिलाया कि आपके पास शीघ्र ज्वाइनिंग लैटर डाक के माध्यम से पहुंच जायेगा। कुछ दिन बाद ज्वाइनिंग लैटर प्राप्त हुआ। उस ज्वाइनिंग लैटर को लेकर दिल्ली पहुंचा तो रेलवे विभाग द्वारा ज्वाइनिंग लैटर को फर्जी व कूटरचित बताया। ठग द्वारा युवक के साथ बेईमानी, धोखाधड़ी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार किया है। युवक ने ठगी करने वाले प्रमोद आदि से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है। इस बात की जानकारी होने पर युवक के होश उड़ गए। अब इस मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













































