
हाथरस 26 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर खुर्द निवासी राजू पुत्र बनवारी लाल के घर पर रात को करीब 11 बजे दुर्गा मां के गाने गाए जा रहे थे। आरोप है कि तभी निक्की पुत्र महेश आया और कहने लगा कि गली में बैठकर गाना मत गाओ, जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी निक्की के साथ विनोद, जैकी आये और लात-घूसों से मारा-पीटा, मना करने पर गाली-गलौज की। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।













































