
हाथरस 26 अक्टूबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नगला कृपा निवासी धर्मवीर पुत्र बनवारीलाल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। वह शाम को करीब 8.00 बजे वह अपने गांव नगला कृपा में अपने घर पर था। तभी भाई कैलाश पुत्र बनबारीलाल निवासी नगला कृपा ने फोन करके नाई का नगला नई बस्ती हाथरस में बुलाया कि 5700 रुपए देजा। यहां पर भाई कैलाश और उसकी घरवाली रीतूदेवी को पैसे दे दिये। कैलाश को 5000 रुपए अपनी पत्नी की चांदी की पायल गिरवी रखकर उधार दिये थे, जिसको ब्याज सहित 5700 रुपए देने के बाद अपनी पत्नी की पायल वापस मांगी। आरोप है कि कैलाश ने रुपये लेने के बाद भी पायल वापस नहीं की। आरोप है कि गाली गलौज का विरोध करने पर भाई कैलाश एवं उसकी रीतूदेवी, प्रेमचन्द निवासी नाई का नगला और पवन निवासी कोरना, सलमा निवासी नगला नाई ने मिलकर मारपीट की और लाठी से सिर फाड दिया। आरोपियों पर जान से मार देंगे और बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













































